कोविड19 कोरोना वायरस महामारी आज कई क्षेत्रों में फैल चुका है, और जनजीवन अस्त व्यस्त है, मगर क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन इस महामारी के बीच अपने फर्ज और कर्तव्य से नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज सेवा व प्रकृति की रक्षा में लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम कर क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त 2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष के रूप में मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता से बढ़कर समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है, सभी के सहयोग से निरंतर प्रेरणादाई कार्य किए जा रहे हैं, अन्य समाज के लिए भी प्रेरणादाई है, इसी कड़ी मैं आज ग्राम दतौदा इकाई अध्यक्ष गणेश चंदेल, व समाज के सक्रिय युवा सदस्यों का जन्मदिन दुर्गा सिंह, नितिन डाबी, OP गोयल, नरसिंह मस्करा के जन्मदिन व नाग पंचमी के उपलक्ष में 51 फलदार पौधे लगाकर, दतोदा घाटी पर नाग पंचमी मनाई, युवाओं के साथ जिसमें युवा संगठन अध्यक्ष मुरली सिंह मस्करा, पूनम चंद पटेल, सुरेश जिराती, निलेश शर्मा, अनिल केलवा, दुर्गा सिंह डाबी, रवि गौड़, महामंत्री RD भाई राणा जी, नितिन डाबी, राहुल बिडवान, दिनेश राठौर, विशाल जिराती, ओम चंदेल, निलेश चौहान, धर्मेंद्र पवार, कमल सिसोदिया, बिना जी, आनंद परिहार, धर्मेंद्र सिकरवार, दीपक सिकरवार, मोहन जी, दीपक डाबी, दतौदा इकाई के सभी युवा साथी ने साथ मिलकर जन्मदिन वह नाग पंचमी मनाई, यह जानकारी युवा संगठन सचिव दिलीप जी चंदेल, द्वारा दी गई व, आगामी कार्यक्रम जोशी गुराडिया में तय किया गया, तारीख व स्थान तय करना बाकी है, जिसकी सूचना युवा संगठन में दी जाएगी|
-ऐसे प्रेरणादाई कार के लिए प्रकाश की दुनिया परिवार सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता है वह जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता है.