कोरोना वायरस महामारी से आज सारा जनजीवन अस्त व्यस्त है, सभी लोग कहीं ना कहीं परेशान हैं, और ईधर कोरोना माहमारी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जो क्षेत्र लॉक डाउन की स्थिति में अछूते थे, इसने कई क्षेत्र जिसमें खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक दे दी है, और कई गांव में कोरोना पेशेंट निकलना शुरू हो चुके हैं, और आज खंडवा रोड स्थित कनाड़ गांव में भी, एक लड़की कोरोनाा वायरस की चपेट में आई है, हमें श्री जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री राकेश यादव जी ने जानकारी में बताया, और क्षेत्रीय जनता को संदेश भी दिया कि, किस प्रकार से हमें सुरक्षित रहना है, और परिवार को सुरक्षित रखना है, धन्यवाद!
आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।