इंदौर में कई वर्षों से खंडवा रोड वार्ड नंबर 77 रानी बाग के पास एम पी ई एस बी के नजदीक जर्जर अवस्था में डी पी थी, कॉलोनी मे कई लोगों का आना जाना था, व बच्चे खेलते रहते थे, और कई पब्लिक वाहन भी इसके पास खड़े होते थे, यह डीपी कई वर्षों से इसी हालत में थी, रहवासीयों व अधिकारियों के संज्ञान था इस डीपी की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था, कोई भी करंट की चपेट में आ सकता था, अधिकारी व रहवासियो की नजर मे थी, मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, इस बीच उदय पवार एडवोकेट जी की नजर पड़ी उन्होंने सोचा कि, इससे किसि को भी जान माल की हानी हो सकती है, क्यों ना इस डीपी को बदलवाया जाए।उदय पवार जी ने बड़े अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया व अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की एम पी इ एस बी के सीएमडी नरवाल साहब व अश्वीन जैन साहब ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान किया, इस जागरूकता भरे कार्य के लिए उदय पवार जी व अधिकारियों को रहवसियो ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, प्रकाश की दुनिया न्यूज़ की ओर से भी उदय पवार जी, नरवाल जी, अश्विन जैन जी को ऐसे सराहनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।